छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: बीज दुकान में लाखों की चोरी करने वाला नौकर…पुलिस की गिरफ्त में…

रायपुर। थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत बांस टाल स्थित नवीन बीज उत्पादक सहकारी समिति से हुए लाखों रूपये की चोरी का हुआ खुलासा, फर्म में कार्य करना वाला नौकर ही निकला आरोपी।

नवीन बीज उत्पादक सहकारी समिति में कार्य करना वाला नौकर योगेश साहू ने योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया था। जिस दिन चोरी की घटना को अंजाम देना उस दिन योगेश घर ना जाकर गोदाम में ही छिप गया।

और स्वयं की पहचान छुपाने दुकान और गोदाम में लगे सीसीटीव्ही कैमरों को बंद कर दिया था। पुलिस ने बताया आरोपी योगेश कुमार मूलत: जिला बलौदा बाजार का है निवासी जो वर्तमान में राजधानी के भाठागांव में रह रहा हैं।





WP-GROUP

आरोपी ने दुकान व गोदाम के लॉकर से नगदी 3 लाख 88 हजार रूपये चोरी किए थे। आरोपी के कब्जे से चोरी की संपूर्ण रकम नगदी तीन लाख अठठ्यासी हजार रूपये को बरामद कर लिया हैं। आरोपी के विरूद्ध थाना गोलबाजार में धारा 380 का अपराध पंजीबद्व कर कार्यवाही की गई हैं।


<p style=”font-size: 14pt; line-height: 30px; text-align: justify;”>यह भी देखें : 

ABVP ने मैटस विश्विद्यालय के कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन…दी चेतावनी 7 दिनों के भीतर मांग पूरी नहीं…तो होगा उग्र आंदोलन

Back to top button
close