छत्तीसगढ़ : संलग्नीकरण से परेशान शिक्षक अपने पसंदीदा स्थान पर जाने ले रहे तबादले का सहारा… शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पहुंच रहे बड़ी संख्या में आवेदन…

जगदलपुर। पिछले माह में हुई संलग्रीकरण की प्रक्रिया को युक्ति युक्त करने कुछ शिक्षकों के संलग्रीकरण के रद्द होने के बाद अपने मूल स्थान पर न रहने और अपनी इच्छित स्थान पर जाने के लिए शिक्षकों द्वारा तबादले का सहारा लिया जा रहा है और ऐसे शिक्षक तबादले पर फिर उसी स्कूल में जाने का आवेदन देने की कार्रवाई कर रहे हैं, जहां वे पहले संलग्न रह चुके हैं।
स्थानांतरण के प्रतिबंध के खुलने के बाद अब अपनी इच्छित जगह पर जाने के लिए या पदस्थ होने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में बड़ी संख्या में आवेदन पहुंच रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग में संलग्नीकरण खत्म करने के लिए बड़ी मात्रा में बड़ी कार्रवाई की और वर्षों से संलग्रीकरण के नाम पर जमे शिक्षकों को उनके मूल स्थान पर भेजा। संलग्नीकरण खत्म करने की कोशिश में बस्तर जिले से करीब 1 हजार शिक्षकों को वापस मूल स्थान पर भेजा गया है।
अब अपनी पहुंच और अपने प्रभाव का उपयोग कर अब ऐसे शिक्षक स्कूल में पदस्थापना लेने के बाद अब वापस मूल संस्था में ज्वाइनिंग करने के इच्छुक और स्थानांतरण का आवेदन देकर पुन: अपने मनचाहे स्थान पर जाना चाह रहे हैं।
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम ने बताया कि यहां सिर्फ आवेदन लिए जा रहे हैं, जिनकी छटाई करने के बाद स्वीकृत किए गये आवेदनों को राज्य स्तर पर भेजा जाएगा। वहीं से ट्रांसफर पर मुहर लगाई जा सकेगी। उन्होंने बताया कि दस्तावेजों की जांच के बाद सही पाए जाने पर इनकी सूची बनाई जाएगी। इसके बाद सूची को मंत्रालय भेजा जाएगा।
यह भी देखें :