छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : विधायकों ने लिखा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र…किया ये आग्रह- मध्यान्ह भोजन में सप्ताह में तीन दिन अण्डा उपलब्ध कराएं…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ के विधायकों ने पत्र लिखकर स्कूलों में संचालित मध्यान्ह भोजन में अण्डा उपलब्ध कराने की योजना की प्रशंसा की है।



विधायकों ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के बच्चों में कुपोषण को देखते हुए मध्यान्ह भोजन में प्रोटीन जैसे- तत्व आवश्यक आहार में भरपूर मात्रा में शामिल करना आवश्यक है।


WP-GROUP

विधायकों ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री से बच्चों को मध्यान्ह भोजन में सप्ताह में तीन दिन अण्डा उपलब्ध कराने का आग्रह किया और कहा कि इससे जहां छत्तीसगढ़ के बच्चों में व्याप्त कुपोषण को दूर करने स्वस्थ बनाने में मदद मिलेगी, वहीं स्वस्थ छत्तीसगढ़ का निर्माण भी किया जा सकेगा।

यह भी देखें : 

अगर आपके घर में भी ‘टीवी’…तो रहें सावधान…क्योंकि स्मार्टफोन की तरह ये भी हो रहे हैक… ‘बेडरूम’ की बातें भी सुन सकता है हैकर… कैसे जानिए…

 

Back to top button
close