छत्तीसगढ़
हादसा: चारपहिया की चपेट में आई बाइक…दो युवकों की मौत

कवर्धा। चारपहिया और बाइक में हुई भिड़त ने दो युवकों की जान ले ली। हादसा इतना भयानक था कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। कवर्धा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहारा रोड में यह घटना हुई।
मृतकों की पहचान रवि घोषाल और नवनीत महोबिया के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि बुधवार रात लोहारा रोड से कवर्धा की ओर दोनों युवक आ रहे थे। वहीं विपरीत दिशा की ओर से आ रही चारपहिया ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
यह भी देखें :