ट्रेंडिंगवायरल

ये कंपनी अपने कर्मचारियों को देने वाली हफ्ते में तीन दिन की छुट्टी…जिसने भी पढ़ा…मुंह से बस यही निकला- वाह! कंपनी हो तो ऐसी…

ब्रिटेन में पोर्टक्यूलिस लेग्स नाम की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को हफ्ते में तीन दिन छुट्टी देने का फैसला किया है। यानी कि अब उस कंपनी में एक हफ्ते में सिर्फ चार वर्किंग डे ही होंगे। इस फैसले को लेकर फर्म के मालिक ने कहा कि जबसे कर्मचारियों को एक हफ्ते में तीन दिन की छुट्टी मिल रही है तब से वो पहले के मुकाबले ज्यादा खुश हैं।

कंपनी के प्रबंध निदेशक ट्रेवर वर्थ के अनुसार, शुरुआती नतीजे बेहद अच्छे रहे हैं. हमारी टीम खुश है और हमारे ग्राहक एक बेहतर सेवा प्राप्त कर रहे हैं। कंपनी ने इस फैसले को लागू करने के लिए अपने 9 कर्मचारियों को हफ्ते में तीन दिन की छुट्टी देने का पांच महीने तक परीक्षण किया जिसके बाद सकारात्मक परिणाम मिलने पर इसे सभी के लिए लागू कर दिया गया।





WP-GROUP

कंपनी के प्रबंध निदेशक ट्रेवर ने कहा, मैंने हफ्ते में चार दिनों के वर्किंग डे के फायदे और नुकसानों का पता लगाने के लिए कई कारोबारियों से संपर्क किया. पोर्टक्यूलिस में हफ्ते में चार दिनों के वर्किंग डे को लागू करने का सबसे अच्छा तरीका खोजने के लिए शिक्षाविदों और उद्योगपतियों के साथ मिलकर काम कर रहा हूं।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: अब स्कूल होंगे हरे भरे…विद्यार्थी लगाएंगे पौधे…सरकार शुरू करेगी क्लीन स्कूल-ग्रीन स्कूल योजना…

Back to top button
close