ट्रेंडिंगवायरलव्यापार

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने दिया ऐसा तोहफा… जिसका फायदा उठाएंगे 40 करोड़ ग्राहक… जानना चाहेंगे ऐसा क्या इस तोहफे में….

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के ग्राहक हैं तो आपके लिए आज यानी 10 जुलाई से होम या ऑटो लोन लेना सस्ता हो गया है। एसबीआई के इस तोहफे का फायदा बैंक के 40 करोड़ से ज्यादा ग्राहक उठा सकते हैं।

दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी सभी अवधि के कर्ज पर सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (रूष्टरुक्र) में 0.05 फीसदी की कटौती की है. बैंक के इस फैसले के बाद 1 साल की अवधि के होम लोन पर न्यूनतम ब्याज दर 0.05 फीसदी घटकर 8.40 फीसदी हो गया है।

करीब 4 महीने के भीतर यह तीसरी बार है जब एसबीआई ने ब्?याज दरों में कटौती की है. इससे पहले बैंक ने अप्रैल और मई में ब्याज दर में 0.05-0.05 फीसदी कटौती की थी. इस दौरान एसबीआई के होम लोन पर ब्याज दर में 0.10 फीसदी तक की कमी आई।





WP-GROUP

बता दें कि एसबीआई ने अपने ग्राहकों को 1 जुलाई से रेपो रेट से जुड़े होम लोन पेश करने का ऐलान किया था. इसका मतलब यह हुआ कि अब जब भी आरबीआई रेपो रेट में बदलाव करेगा एसबीआई के होम लोन की ब्याज दरें भी कम या ज्यादा होंगी।

यह भी देखें : 

पति से खुश नहीं थी महिला…फिर फंसाने रची ऐसी साजिश…और खुद ही आ गई पुलिस की चंगुल में…

Back to top button
close