छत्तीसगढ़स्लाइडर

रामायण परिपथ योजना में छत्तीसगढ़ शामिल…केन्द्र ने राज्य सरकार से मांगा प्रस्ताव….

रायपुर। केंद्र सरकार की पर्यटन से जुड़ी रामायण परिपथ योजना में छत्तीसगढ़ को भी शामिल किया गया है। जगदलपुर में इस योजना के तहत कार्य किया जाएगा, जिसके लिए राज्य सरकार से प्रस्ताव मांगा गया है।





WP-GROUP

देशभर में रामायण परिपथ के तहत 9 राज्यों को लिया गया है,जिनमें से एक छत्तीसगढ़ भी है। प्रदेश सरकार जल्द ही रामायण काल से जुड़े छत्तीसगढ़ के प्रमुख स्थानों को चिन्हित करने और उन्हें विकसित करने के लिए काम शुरू करने वाली है, जिसके बाद पूरी परियोजना तैयार करके केंद्र में भेजी जाएगी।

यह भी देखें : 

BREAKING: ATM बूथ में चोरी करने घुसा युवक…मशीन को आधा खोल भी लिया…लेकिन नहीं पहुंच पाया रूपयों तक…CCTV में कैद…

Back to top button