छत्तीसगढ़स्लाइडर

BREAKING: ATM बूथ में चोरी करने घुसा युवक…मशीन को आधा खोल भी लिया…लेकिन नहीं पहुंच पाया रूपयों तक…CCTV में कैद…

रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलघानी नाका के पास PNB के एटीएम में युवक चोरी करने घुसा था। युवक अपने साथ औजार लेकर गया था। युवक एटीएम के ऊपरी हिस्से को खोल लिया था, लेकिन वह आग एटीएम को खोल नहीं पाया और वह रूपये चोरी करने में असफल रहा।

यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। गंज पुलिसआरोपी की तलाश तलाश कर रही है।सीसीटीवी फूटेज में युवक का चेहरा साफ पहचान आ रहा है। युवक जींस और टीशर्ट पहना हुआ है। सिर पर टोपी लगाया हुआ है।





WP-GROUP

युवक पहले एटीएम बूथ में घुसता है और अपने साथ ले गए औजार से एटीएम मशीन को खोलता है। एटीएम मशीन का ऊपरी हिस्से को खेलने में युवक कामयाब हो जाता है। लेकिन आगे वह मशीन को नहीं खोल पाता है। जिस वजह से रूपये चोरी करने में असफल हो जाता है।

यह भी देखें : 

प्रेम विवाह करना दलित युवक को पड़ा महंगा…पुलिस के सामने ससुराल वालों ने तलवार से काट दिया…

Back to top button
close