
रायपुर। अपनी लंबित मांगों को लेकर बुधवार को प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका हड़ताल पर हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका 9 माह का एरियस देने की मांग कर रहे हैं।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस में सामूहिक रूप से अक्टूबर 2018 से मानदेय बढ़ाने की बात कही थी। लेकिन आज तक उनका मानदेय बढ़ाया नहीं गया है। इसी के विरोध में आज जिला स्तर पर प्रदेश भर में प्रदर्शन किया जा रहा है।
यह भी देखें :