खेलकूददेश -विदेशस्लाइडर

 वल्र्ड कप: गेंदबाजों का काम पूरा…आज बल्ले से दिखाना है दम…आज नहीं डाली गई एक भी बॉल तो टीम इंडिया की बल्ले-बल्ले…

नई दिल्ली। वल्र्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल का मजा बारिश ने किरकिरा कर दिया। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा ये वन-डे मैच अब दो दिन का हो गया है। मंगलवार को जहां पर मैच रुका था वो अब बुधवार को पूरा होगा। टीम इंडिया इतिहास रचने से बस एक कदम दूर है।

विराट सेना के गेंदबाजों ने मंगलवार को आधा काम कर दिया है, अब आज यानी बुधवार को बल्ले से दम दिखाना होगा। अगर टीम इंडिया आज शानदार बल्लेबाजी करती है तो वह फाइनल में पहुंच जाएगी।

लेकिन इंग्लैंड का मौसम एक बार फिर दगा दे सकता है। मैनचेस्टर में बुधवार को भी मंगलवार जैसा ही मौसम रह सकता है, जहां पर रुक-रुककर बरसात हो सकती है। इस बीच सवाल उठता है कि अगर आज भी (बुधवार को) बारिश होती रही और एक भी गेंद नहीं डाली गई तो क्या होगा।

इसके जवाब में टीम इंडिया के फैंस के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि ऐसा होने पर टीम इंडिया सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी।आईसीसी वल्र्ड कप में नॉकआउट दौर में रिजर्व डे का प्रावधान है। इस नियम के मुताबिक, मैच की तारीख वाले दिन अगर मैच पूरा नहीं हो पाता है तो अगले दिन मैच वहीं से शुरू किया जाएगा जहां से पहले दिन खत्म हुआ था।

1999 में इंग्लैंड में खेले गए वल्र्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच मैच में ऐसा हो चुका है। मैच पूरा होने के लिए रिजर्व डे वाले दिन भारत का 20 ओवरों तक बल्लेबाजी करना जरूरी है।

मंगलवार को जिस वक्त बारिश आई उस दौरान न्यूजीलैंड की टीम 46.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन बना चुकी थी। ऐसे में अब बुधवार को मैच वहीं से शुरू होगा जहां से खत्म हुआ था।



यानी न्यूजीलैंड की पारी 47 ओवर की दूसरी गेंद से शुरू होगी और फिर से अगर बारिश बाधा नहीं पहुंचाती है तो टीम इंडिया को पूरे 50 ओवर खेलने का मौका मिलेगा। ऐसे में देखा जाए तो टीम इंडिया के लिए ये राहत की बात है, क्योंकि अब तक के खेल को देखें तो न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर भारतीय गेंदबाज हावी दिखे हैं।बुधवार को भी भारतीय गेंदबाजों का अगर ऐसा ही तेवर दिखा तो न्यूजीलैंड 50 ओवर में ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाएगी।

टीम इंडिया के लिए फायदेमंद रिजर्व डेबुधवार को न्यूजीलैंड की पारी 47वें ओवर की दूसरी गेंद से शुरू होगी और उसे 23 गेंदों का सामना करना होगा। रिजर्व डे के दिन ज्यादातर बल्लेबाजी भारतीय टीम को करनी होगी। उसे पूरे 50 ओवर मिलेंगे। ऐसे में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से तरोताजा होकर बल्लेबाजी करने उतरेंगे।

मंगलवार को 47 ओवर की गेंदबाजी के बाद भारतीय खिलाडिय़ों को आराम करने का भरपूर मौका मिला। टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या गेंदबाजी के दौरान दाएं पैर के ऊपरी हिस्से में दर्द होने के बाद कुछ देर के लिए मंगलवार को मैदान से बाहर चले गए थे, उन्हें भी आराम का पूरा मौका मिला।

नहीं डाली गई एक भी बॉल तो टीम इंडिया की बल्ले-बल्ले

बुधवार को भी अगर मैनचेस्टर में एक भी बॉल नहीं डाली जाती है, तो टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है। क्योंकि टीम इंडिया, लीग मैच की प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन है। यहां टॉपर होने का फायदा टीम इंडिया को फाइनल की टिकट दिलवा सकता है। क्योंकि नेट रनरेट, प्वाइंट्स के हिसाब से टीम इंडिया काफी आगे है।

रुक-रुककर हुई बरसात को काम आएगा डीएलएस

मैनचेस्टर के मौसम का भरोसा नहीं किया जा सकता है। स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार सुबह में बारिश होने की संभावना कम हैं लेकिन सुबह 11 बजे के बाद (स्थानीय समयानुसार) जब मैच शुरू होगा तो बारिश की संभावनाएं बढ़ सकती हैं।

ऐसे में बारिश हुई और मैच के ओवर्स कम किए गए तो फिर डीएलएस सिस्टम लागू होगा और टारगेट को अलग-अलग हिसाब से तय किया जाएगा।


WP-GROUP

न्यूजीलैंड का जो स्कोर है (46.1 ओवर में, 211/5) उसके हिसाब से टीम इंडिया को ष्ठक्रस् सिस्टम लागू होने पर इस तरह का स्कोर मिल सकता है.

ओवर टारगेट

46 ओवर – 237 रन

40 ओवर – 223 रन

35 ओवर – 209 रन

30 ओवर – 192 रन

25 ओवर – 172 रन

20 ओवर – 148 रन

यह भी देखें : 

राजधानी में क्रिकेट सट्टा खिलाते दो गिरफ्तार…बिलासपुर से यहां आकर चला रहे थे धंधा…टीवी, मोबाइल सहित नगदी बरामद…

Back to top button
close