छत्तीसगढ़स्लाइडर

शिक्षक समुदाय अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है – केदार कश्यप…

जगदलपुर: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि इस कोरोना काल मे शिक्षक गण अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कर रहे हैं। लेकिन दुर्भाग्य है कि शिक्षकों को सरकार कोरोना वारियर्स मानने को तैयार नही है।

केदार कश्यप ने कहा कि प्रदेश भर में घटित हो रही इस प्रकार की घटनाओं को देखते हुए पूरा शिक्षक समुदाय अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है। इसे देखते हुए राज्य सरकार तत्काल इस विषय पर उचित निर्णय ले जिससे कि शिक्षक और उसका परिवार भविष्य को लेकर आशांकित न हो।

केदार कश्यप ने कहा बस्तर जिले के बास्तानार हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य भागीरथी ओगरे का डिमरापाल अस्पताल में कोरोना से निधन हो गया। प्राचार्य की धर्म पत्नी का भी कोरोना से देहान्त हो गया और उनके दोनों बच्चे बेसहारा हो गये।

इसी प्रकार लगातार पूरे प्रदेश में सैकडों शिक्षकों की कोरोना से मौतें हो रही है। पर सरकार उन्हें फ्रंट लाइन वारियर नही मान रही है। कोरोना के दौरान अपनी सेवाएं दे रहे मृत शिक्षकों की सूचि तैयार कर परिवार के सदस्यो को अनुकम्पा नियुक्ति देने के लिए सरकार को त्वरित कदम उठाना चाहिए।

Back to top button
close