
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रवक्ता शेख मुशीर ने बताया युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पुर्णचंद्र पाढ़ी के निर्देश पर मंगलवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष वह संसद राहुल गांधी के ऊपर भाजपा के सासंद सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा अनर्गल व झूठे नींदाकारी बयान जारी किया गया।
जिसके विरोध में आज जिला कांकेर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पंकज वाधवानी के नेतृत्व में दर्जनों युवा कांग्रेसियों ने थाना पहुंचकर सुब्रमण्यम स्वामी के ऊपर धारा 504,505,511के तहत एफआईआर दर्ज करवाया।
जिस पर गया ब्लॉक युवक कांग्रेस के अध्यक्ष विरेंद्र ठाकुर ने कहा कि भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का यह बयान निंदनीय है घृणित है उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई अवश्य होनी चाहिए जिला अध्यक्ष पंकज वाधवानी ने कहा कि भाजपा संसद को अपनी गरिमा का ध्यान रखना चाहिए।
यह सुब्रमण्यम स्वामी का बयान नहीं यह भाजपा का बयान है। जिससे भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा उजागर करता इस ब्यान का मैं कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं विधानसभा अध्यक्ष मोहसिन खान ने कहा कि सुब्रमण्यम स्वामी की ओछी सोच को दर्शाता है यह बयान इसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
यह भी देखें :