छत्तीसगढ़स्लाइडर

सेवानिवृत इंजीनियर 9 अगस्त तक कर सकतें है आवेदन…व्यावसायिक योग्यताओं के साथ सड़क निर्माण में हो अनुभव

रायपुर। राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की एजेंसी छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण ने स्टेट क्वालिटी मॉनिटर्स के इम्पैनलमेंट के लिए आवेदन मंगाए गए है।

इसके लिए कार्यपालन अभियंता (सिविल) या इससे उच्च पद से सेवानिवृत्त अभियंताओं तथा छत्तीसगढ़ व पड़ोसी राज्यों के इंजीनियरिंग या पॉलिटेक्निक कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राध्यापकों (सिविल इंजीनियरिंग) से आवेदन मंगाया गया है।

आवेदकों को इन व्यावसायिक योग्यताओं के साथ ही सड़क निर्माण एवं इसके रखरखाव का अनुभव होना आवश्यक है। इम्पैनलमेंट के लिए पात्रता की शर्तों, स्टेट क्वालिटी मॉनिटर्स के कर्तव्यों, मानदेय और यात्रा भत्ता के संबंध में विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के गुणवत्ता नियंत्रण प्रकोष्ठ से कार्यालयीन दिवसों एवं समय में प्राप्त की जा सकती है।





WP-GROUP

स्टेट क्वालिटी मॉनिटर्स के रूप में कार्य करने के इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन मुख्य अभियंता एवं राज्य गुणवत्ता समन्वयक, छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, विकास भवन, सिविल लाइन, रायपुर को भेज सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 9 अगस्त है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण का गठन छत्तीसगढ़ सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के क्रियान्वयन के लिए किया गया है।

यह भी देखें : 

याशी ने एलब्रूस में लहराया तिरंगा…स्पोर्ट्स सेल के अध्यक्ष प्रवीण जैन व कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

Back to top button
close