छत्तीसगढ़ : बरसात में मशरूम (फुटू) खाने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर…यहां बीमार हो गई दो युवतियां…डॉक्टर ने कहा-

जगदलपुुर। जनपद पंचायत गीदम के ग्राम मोफलनार के बड़ेपारा की दो युवतियां जहरीले जंगली मशरूम की सब्जी खाने के कारण बीमार हो गई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए संजीवनी 108 की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गीदम लाया गया है।
जानकारी के मुताबिक मोफलनार बड़ेपारा की रहने वाली 25 वर्षीया पीसो व 18 वर्षीया गीता दोनों ने जहरीले जंगली मशरूम इक्कठा कर उसकी सब्जी बनाकर खा लिया। मशरूम खाने के बाद से दोनों को उल्टी दस्त व चक्कर आने की शिकायत शुरू हो गई। दोनों की स्थिति को देखते हुए उनके परिजनों ने उन्हें गीदम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है।
दोनों का इलाज कर रहे डॉ. रवींद्र ने बताया कि इन लोगों ने विषैले जंगली मशरूम की सब्जी खा ली थी, जिसके कारण इन्हें फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हो गई थी। इसके चलते इन्हें उल्टी-दस्त व चक्कर आ रहा था। उन्होंने बताया कि लोगों को बारिश के मौसम में जहरीले जंगली मशरूम का सेवन करने से बचना चाहिए।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़ के इन स्थानों पर हो सकती है भारी बारिश…सतर्क रहें…