छत्तीसगढ़ के इन स्थानों पर हो सकती है भारी बारिश…सतर्क रहें…

रायपुर। राज्य में आने वाले चौबीस घंटों के दौरान उत्तरी छत्तीसगढ़ के साथ ही कई जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान की माने तो कल बना कम दबाव का क्षेत्र जो कि पूर्वी उत्तरप्रदेश, इसके आसपास के इलाकों के साथ ही पश्चिमी बिहार के ऊपर सक्रिय था, आज सुस्पष्ट कम दबाव क्षेत्र के रूप में तब्दील हो गया है।
इसके अलावा एक चक्रवाती सिस्टम तथा द्रोणिका जो कि पंजाब से लेकेर नागालैण्ड तक बना हुआ है। हरियाणाा, पश्चिमी उत्तरप्रदेश से होते हुए कम दबाव क्षेत्र के मध्य भाग से होते हुए बिहार इसके आसपास के इलाकों से होते हुए पूर्वी उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल के उत्तरी भाग से होते हुए आसाम तक ऊपरी हवा में 1.5 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय हो गया है।
मौसम विभाग ने आने वाले चौबीस घंटों के दौरान कोरिया, सरगुजा, बलरामापुर, जशपुर, सूरजपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं आने वाले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के कोरिया, सरगुजा, बलरामपुर, मुंगेली, बिलासपुर, कोरबा, कवर्धा और बेमेतरा जिले में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
इधर राज्य के मैदानी इलाकों में एक बार फिर से झमाझम बारिश का दौर थम गया है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के मैदानी इलाकों में अच्छी बारिश के लिए राज्य के निकट कोई मजबूत सिस्टम बनना जरूरी है।
अभी हाल ही में ओडिशा के निकट बने सुस्पष्ट कम दबाव क्षेत्र के असर से राजधानी रायपुर सहित आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हुई थी। इसके बाद कोई मजबूत सिस्टम तैयार नहीं होने के कारण रायपुर में तेज बारिश की संभावनाओं पर फिलहाल विराम लगा हुआ है।
यह भी देखें :
पुलिस वाहन समझ नक्सलियों ने ग्रामीणों से भरी पिकअप को उड़ा दिया…बाल-बाल बचे ग्रमीण…4 घायल…