पुलिस वाहन समझ नक्सलियों ने ग्रामीणों से भरी पिकअप को उड़ा दिया…बाल-बाल बचे ग्रमीण…4 घायल…

जगदलपुुर। दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने के इरादे से बिछाए गए प्रेशर बम की चपेट में आने से ग्रामीणों से भरी पिकअप पलट गई, जिससे उसमें सवार चार ग्रामीण घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने चिकपाल, मुरजुम के बीच प्रेशर आईईडी लगा रखी थी। इसी आईईडी की चपेट में पिकअप आ गई और पलट गई। बताया जा रहा है कि वाहन का चक्का प्रेशर बम के ऊपर आया और विस्फोट हो गया।
हालांकि इससे सवार ग्रामीणों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन वाहन पलट गई। इससे सवार ग्रामीणों में चार लोगों को चोटें आई हैं। धमाके की आवाज आसपास के गांव में भी सुनी गई।
एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव ने विस्फोट की पुष्टि करते बताया कि सूचना के बाद पुलिस पार्टी मौके के लिए रवाना कर दी गई है। एक दिन पहले डीआरजी की टीम इलाके में सर्चिंग पर निकली थी।
माना जा रहा है कि नक्सलियों ने डीआरजी टीम को नुकसान पहुंचाने के लिए बम लगाया होगा, क्योंकि पिछले दिनों डीआरजी की टीम ने ऑपरेशन के दौरान बाइक, पिकअप वाहनों का उपयोग किया था। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की वेशभूषा में ही सफल आपरेशन किया था।
यह भी देखें :
डेट पर गई थी महिला…14 टुकड़ों में मिली लाश…आरोपी की दलील- ‘रफ SEX’ के कारण हुई दुर्घटना और गई जान…