छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : होटल में रंगरेलियां मना रहे थे तीन जोड़े… पुलिस ने मारा छापा तो…

राजनांदगांव। शहर के पोस्ट आफि स चौक के पास स्थित सोनू होटल में गत दिनों तीन प्रेमी जोड़े अगल- अलग रूम में रंगरेलिया करते पकड़ाए है। जिसमें से दो लड़कियां बालिग एवं एक नाबालिग है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत दिनों कोतवाली पुलिस द्वारा होटल की जांच के दौरान सोनू होटल में तीन प्रेमी जोड़े अलग- अलग रूम में पकड़ाए। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम जैनम बैद पिता नरेश बैद ममता नगर, राजनांदगांव, रवि सोनकर पिता समय लाल सोनकर नंदई चौैक, राजनांदगांव, यशवंत वर्मा पिता मनोज वर्मा ठेलकाडीह बताया है।





WP-GROUP

पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 109 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है. जैनम के साथ मिली थी नाबालिग लड़की सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोनू होटल में जब पुलिस ने दबिश दी तो जैनम बैद के साथ नाबालिग लड़की मिली थी एवं दो अन्य कमरों में रवि सोनकर एवं यशवंत वर्मा के साथ बालिग लड़कियां मिली थी।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ : सिस्टम कमजोर पड़ते ही थम गई बारिश…

Back to top button
close