
राजनांदगांव। शहर के पोस्ट आफि स चौक के पास स्थित सोनू होटल में गत दिनों तीन प्रेमी जोड़े अगल- अलग रूम में रंगरेलिया करते पकड़ाए है। जिसमें से दो लड़कियां बालिग एवं एक नाबालिग है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत दिनों कोतवाली पुलिस द्वारा होटल की जांच के दौरान सोनू होटल में तीन प्रेमी जोड़े अलग- अलग रूम में पकड़ाए। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम जैनम बैद पिता नरेश बैद ममता नगर, राजनांदगांव, रवि सोनकर पिता समय लाल सोनकर नंदई चौैक, राजनांदगांव, यशवंत वर्मा पिता मनोज वर्मा ठेलकाडीह बताया है।
पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 109 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है. जैनम के साथ मिली थी नाबालिग लड़की सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोनू होटल में जब पुलिस ने दबिश दी तो जैनम बैद के साथ नाबालिग लड़की मिली थी एवं दो अन्य कमरों में रवि सोनकर एवं यशवंत वर्मा के साथ बालिग लड़कियां मिली थी।
यह भी देखें :