छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ : सिस्टम कमजोर पड़ते ही थम गई बारिश…

रायपुर। राज्य में आने वाले चौबीस घंटों के दौरान एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश अथवा गरज-चमक के साथ बौैछारें पडऩे की संभावना है। वहीं राज्य के शेष इलाकों में हल्की बूंदाबांदी का अनुमान है।

मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट की माने तो चक्रवाती सिस्टम और कम दबाव क्षेत्र अब धीरे-धीरे कमजोर हो चुका है। जिसके चलते राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश की गतिविधियों पर फिर से अल्पविराम लग गया है।



वहीं कल बना चक्रवाती सिस्टम जो कि पश्चिम बंगाल, इसके आसपास के इलाकों के साथ ही झारखंड के पास बना हुआ था। आज आगे बढ़कर पूर्वी उत्तरप्रदेश, इसके आसपास के इलाकों में कम दबाव क्षेत्र के रूप में तब्दील हो गया है।

वहीं एक अन्य चक्रवाती घेरा उत्तरप्रदेश, बिहार के ऊपर बना हुआ है जो कि ऊपरी हवा में 7.6 किमी की ऊंचाई पर बना हुआ है। इधर कल दक्षिणी उत्तरप्रदेश, इसके आसपास के इलाकों के साथ ही उत्तरी मध्यप्रदेश के ऊपर बना चक्रवाती सिस्टम भी आज कमजोर होकर समाप्त हो गया है।
WP-GROUP

जिसके चलते प्रदेश में बारिश की गतिविधियों पर फिर से अल्पविराम लग गया है। मौसम विभाग की माने तो अभी निकट भविष्य में प्रदेश में जोरदार बारिश के आसार काफी कम है।

हालांकि दक्षिण-पश्चिम मानसून प्रदेश में पूरी तरह से सक्रिय है, लेकिन बारिश के लिए जरूरी सिस्टम तैयार नहीं होने से फिलहाल झमाझम बारिश के आसार नहीं है। स्थानीय प्रभाव के चलते एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश अथवा गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

यह भी देखें : 

रायपुर : लव मैरिज के बाद ससुरालियों की प्रताडऩा से त्रस्त युवक ने की आत्महत्या… बच्चे से मिलने भी नहीं देते थे…

Back to top button
close