क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर : लव मैरिज के बाद ससुरालियों की प्रताडऩा से त्रस्त युवक ने की आत्महत्या… बच्चे से मिलने भी नहीं देते थे…

रायपुर। पत्नी, सास व साले के प्रताडऩा से तंग आकर एक युवक ने आत्म हत्या कर ली थी। घटना के जांच में पाया गया कि मृतक को ससुराल वाले बच्चे से नहीं मिलने देते थे। जिसके चलते युवक ने आत्महत्या जैसे कदम उठाया।



मिल जानकारी के अनुसार डीडी नगर रायपुर निवासी शाश्वत तिवारी 35 वर्ष पिता जवाहरलाल तिवारी ने लव मैरिज किया था। शादी के बाद एक बच्चा होते ही पत्नी, सास व साला बच्चा से मिलने न देकर मानसिक रूप से प्रताडि़त करते थे।
WP-GROUP

इसके चलते युवक ने 27 मई 19 को कीटनाशक सल्फास का सेवन कर लिया था, जिसके उपचार के दौरान एम्स में मृत्यु हो गई। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने पत्नी, सास एवं साले के खिलाफ मर्ग कायम कर धारा 306,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। (एजेंसी)

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : अजब स्कूल-गजब पढ़ाई…! शिक्षकीय कार्य के दौरान नदारद थे प्रधानपाठक सहित 11 शिक्षक…भृत्य भी मिला गैरहाजिर… होगी कार्रवाई….

Back to top button
close