छत्तीसगढ़वायरल

कुत्ते ने ऐसे बचाई मालकिन की जान, पेश की वफादारी की मिसाल

कोरबा। वैसे तो कुत्तों को हमेशा ही वफादार कहा गया है, उनके वफादारी के किस्से समय-समय पर सुनने को मिलते ही रहते है। कुछ इसी तरह की घटना जिले के मानिकपुर चौकी थाना क्षेत्र में घटी जहां एक कुत्ते ने अपनी मालकिन की जान बचाई। हुआ यूं कि मानिकपुर चौकी अंतर्गत डिपरापारा में कौशिल्या बाई निवास करती है, जिसने एक कुत्ता पाल रखा है। महिला घर पर अकेली सो रही थी। इसी दौरान अचानक घर में आग लग गई।

घर में मौजूद कुत्ता आग लगने के बाद भौंकते हुए कौशिल्या के उपर उसे नींद से जगाने चढ़ गया। तब भागकर महिला ने जान बचाई। हालांकि तब तक घर में रखे दो टीवी, कपड़े व जेवरात सहित नगदी आग की चपेट में आकर खाक हो चुके थे। फिलहाल मानिकपुर चौकी पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

यह भी देखे :  नशे में धुत शराबी ने कुत्ते के साथ कर दी यह हरकत, मामला थाने तक पहुंच गया…

Back to top button
close