छत्तीसगढ़स्लाइडर

कृषि, व्यापार और निवेश के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम…नेता प्रतिपक्ष धमरलाल कौशिक ने बताया बजट को राष्ट्र की प्रगति का स्रोत…

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि बजट में कृषि, व्यापार और निवेश के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाने का भरोसा दिया गया है।



एक सौ नए एग्रीकल्चर क्लस्टर, कृषि अवसंरचना में निवेश को बढ़ावा, 10 हजार नए किसान उत्पादक संघ बनाने, आयात कम खर्चीला करने, डेयरी को प्रोत्साहित कर अन्नदाता किसानों को ऊर्जादाता बनाने की परिकल्पना को बजट में शामिल कर प्रधानमंत्री मोदी व केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जिस नए भारत की अवधारणा को साकार करने का सूत्रपात किया है, वह स्वागतयोग्य है।


WP-GROUP

किसानों को उनकी उपज का सही दाम देने, प्रौद्योगिकी बिजनेस इंक्यूवेटर के जरिए 20 हजार लोगों का कौशल उन्नयन करने, कंपनी क्षेत्र में सार्वजनिक हिस्सेदारी बढ़ाने, जीएसटी में राहत देने और विदेशी निवेश बढ़ाने के प्रस्तावों ने समाज के सभी वर्गों के उत्थान की जो रूपरेखा प्रस्तुत की है, वह एक संवेदनक्षम सरकार का परिचायक है। कौशिक ने बजट को राष्ट्र की प्रगति का स्रोत बताया हैं।

यह भी देखें : 

बजट पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने कहा…देश के उज्ज्वल भविष्य की कल्पना को साकार करने…उठाया गया एक क्रांतिकारी कदम हैं…

Back to top button
close