छत्तीसगढ़स्लाइडर

बजट पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने कहा…देश के उज्ज्वल भविष्य की कल्पना को साकार करने…उठाया गया एक क्रांतिकारी कदम हैं…

रायपुर। लोकसभा में पेश हुए बजट पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि देश के उज्ज्वल भविष्य की कल्पना को साकार करने की दिशा में उठाया गया एक क्रांतिकारी कदम बताया है।

डॉ. सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार ने बैंकिंग और बैंकिंग सुधार के लिहाज से जो कदम उठाए हैं और भविष्य की जो योजनाएं प्रस्तावित हैं, उनसे देश का आर्थिक ढांचा तो क्रांतिकारी रूप से मजबूत होगा ही, देश विश्व की अग्रणी आर्थिक शक्तियों में शुमार होगा जो एक बड़ी उपलब्धि है।





WP-GROUP

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट के प्रावधानों को समाज के सर्वकल्याण का प्रतीक बताते हुए डॉ. सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत के शक्तिशाली, स्वाभिमानी व समृध्द राष्ट्र के रूप में विश्व-पटल में स्थापित होने का विश्वास जताया।

उन्होंने बैंकिंग के अलावा टैक्सेसन, शिक्षा और रिसर्च के क्षेत्र में सुधार की दृष्टि से किए गए प्रावधानों का भी स्वागत कर कहा कि यह नई पीढ़ी को एक मजबूत देश से परिचित कराने का क्रांतिकारी दृष्टिकोण है।

यह भी देखें : 

Back to top button
close