ट्रेंडिंगवायरलस्लाइडर

BREAKING- बजट : केंद्र सरकार का ऐलान- जारी होंगे…1,2,5,10 और 20 के नए सिक्के…बनावट ऐसी कि नेत्रहीन भी बता देंगे…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का बजट पेश करते हुए कहा कि जल्द ही आम लोगों को 1, 2, 5, 10 और 20 रुपए का नया सिक्का मिलेगा. सिक्के को छूकर नेत्रहीन भी पहचान सकेंगे कि यह कितने मूल्य का है।





WP-GROUP

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा, 7 मार्च 2019 को प्रधानमंत्री ने 1, 2, 5, 10 और 20 रुपए के सिक्के जारी किए थे जिसे नेत्रहीन लोग छूकर पहचान सकते हैं।
इसी के साथ वित्तमंत्री ने अपने बजट भाषण में सामाजिक कल्याण कार्य से जुड़े संगठनों के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के तहत सोशल स्टॉक एक्सचेंज बनाने की घोषणा की। वित्तमंत्री ने कहा कि इस एक्सचेंज से उन संगठनों को मदद मिलेगी जो सामाजिक कार्यों के लिए इक्विटी, डेट या म्यूचुअल फंड यूनिट के रूप में पूंजी जुटाते हैं।

यह भी देखें : 

मंत्री रूद्र कुमार गुरू ने विभाग को बनाया और अधिक पारदर्शी व जन उपयोगी…कार्यों का ब्यौरा और 20 लाख से कम की निविदाएं देख सकते हैं वेबसाइट पर…

Back to top button
close