Breaking Newsट्रेंडिंगवायरलसियासतस्लाइडर

BIG BREAKING- बजट में छोटे व्यापारियों की चांदी ही चांदी…. मिलेगा पेंशन और 59 मिनट में ही होगा लोन मंजूर….

नई दिल्ली। संसद में शुक्रवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण देश का बही-खाता पेश कर रही हैं। मोदी सरकार 2.0 का ये पहला बजट है, जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति से मिलीं वित्त मंत्री। इसके बाद केंद्रीय कैबिनेट ने बजट को मंजूरी दी।

सरकार के प्रत्येक कार्य एवं योजना के केन्द्र में ‘‘गांव, गरीब और किसान’’ होने का दावा करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि 2022 तक प्रत्येक ग्रामीण परिवार में बिजली का कनेक्शन और स्वच्छ ईधन आधारित रसोई सुविधा होगी। वित्त मंत्री ने लोकसभा में वित्त वर्ष 2019-20 का आम बजट पेश करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा, ‘‘हम जो भी करते हैं, सरकार के प्रत्येक कार्य एवं प्रत्येक योजना के केन्द्र में गांव, गरीब और किसान होता है.’’ उन्होंने कहा कि जो लोग कनेक्शन नहीं लेना चाहते, उन्हें छोडक़र 2022 तक प्रत्येक ग्रामीण परिवार में बिजली कनेक्शन और स्वच्छ ईधन आधारित रसोई सुविधा होगी।





WP-GROUP

वहीं छोटे दुकानदारों को पेंशन दी जाएगी, साथ ही मात्र 59 मिनट में सभी दुकानदारों को लोन देने की भी योजना है। इसका लाभ 3 करोड़ से अधिक छोटे दुकानदारों को मिल सकेगा. इसके साथ ही हमारी सरकार हर किसी को घर देने की योजना पर भी आगे बढ़ रही है।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING- देश का ‘बही-खाता’ : सोना, पेट्रोल-डीजल सब महंगा…हाउसिंग लोन में मिलेगी 3.5 लाख की छूट…जानें बजट की और खास बातें…

Back to top button
close