छत्तीसगढ़स्लाइडर

मालगाड़ी के पहिए थमे…दो घंटे लगा जाम…

कोरबा। सीएसईबी की मालगाड़ी आज डीएसपीएम क्रासिंग पर थम गई। इसके कारण यहां लगभग दो घंटे तक आवाजाही थमी रही। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

कोयला लोड मालगाड़ी एसईसीएल साइडिंग से ह्रश्वलांट आ रही थी। क्रासिंग पार करने के दौरान ही इसमें अवरोध आ गया। इससे मालगाड़ी आगे जाने के बजाय मौके पर थम गई।

नतीजा यह हुआ कि बालको नगर और बुधवारी के साथ-साथ इस तरफ से टीपी नगर की ओर जाने वाले वाहनों की कतार लग गई। मामला समझने के बाद छोटी वाहनों ने विकल्प अपनाते हुए दूसरा रास्ता चुना।





WP-GROUP

काफी समय से सीएसईबी की मालगाडिय़ों के अटकने की घटनाएं हो रही है। कहा जा रहा है कि मालगाडिय़ों के इंजन के साथ-साथ वैगन में आवश्यक सुधार की आवश्यकता है। इस पर ध्यान नहीं देने के कारण परेशानी सामने आ रही है।

यह भी देखें : 

VIDEO: राजधानी में युवक एक साल से कर रहा था चोरी…पहचान छुपाने करता था हेलमेट का उपयोग…दर्जन भर से अधिक घटनाओं को दिया अंजाम…पुलिस ने किया गिरफ्तार…5 लाख 70 हजार नगदी बरामद…

Back to top button
close