खेलकूदट्रेंडिंगस्लाइडर

WORLD CUP: सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगा भारत…आसानी से फाइनल खेलने के लिए विराट सेना को करना होगा ये काम…

विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल के लिए तीन टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं न्यूजीलैंड का भी अंतिम चार में पहुंचना तय ही है, क्योंकि पाकिस्तान के सामने ऐसी स्थिति पैदा हो गई है कि उसका सेमीफाइनल में जगह बनाना अब असंभव ही है।

दरअसल उसे बांग्लादेश के खिलाफ बहुत बड़ी जीत ही उसे सेमीफाइनल तक पहुंचा सकती है। जैसे कि अगर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 350 रन का स्कोर बनाया, तो उसे बांग्लादेश को 312 रन से मात देनी होगी। ऐसे में न्यूजीलैंड का अंतिम चार में पहुंचना तय माना जा रहा है।



सेमीफाइनल में भारत कौन सी टीम से भिड़ेगा इसका फैसला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले आखिरी लीग मैच से तय हो जाएगा। अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका को हरा देती है, तो टीम इंडिया सेमीफाइनल में 11 जुलाई को इंग्लैंड से भिड़ेगी।

दूसरी ओर अगर टीम इंडिया अपने आखिरी लीग मैच में श्रीलंका को हरा देती है और द. अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दे देती है, तो भारतीय टीम को अपना सेमीफाइनल न्यूजीलैंड से खेलना पड़ेगा।
WP-GROUP

इंग्लैंड के खिलाफ मैच को छोड़ दे तो टीम इंडिया इस विश्व कप में जबर्दस्त फॉर्म में दिख रही है। टीम इंडिया का मध्यक्रम जरूर थोड़ा लचर दिख रहा है, लेकिन गेंदबाज शानदार लय में हैं और वो किसी भी टीम को हराने में सक्षम हैं।

भारत की सेमीफाइनल में अगर टक्कर न्यूजीलैंड की टीम से होती है, तो भारत के लिए फाइनल में पहुंचना आसान होगा, क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम अब जीत की पटरी से उतर गई है. उसे लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।



न्यूजीलैंड से टीम इंडिया को सेमीफाइनल में भिड़ने के लिए टीम इंडिया को श्रीलंका को हराना होगा। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया को मात देनी होगी। न्यूजीलैंड की टीम थोड़ी कमोजर लगने लगी है। उसकी बल्लेबाजी रंग में नहीं है, ऐसे में टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड थोड़ा आसान विरोधी होगा।

मगर सेमीफाइनल में भारतीय टीम की टक्कर मेजबान इंग्लैंड से होती है, तो मेन इन ब्लू के लिए फाइनल में पहुंचना इतना आसान नहीं होगा, क्योंकि इंग्लिश टीम अपने पुराने रंग में लौट आई है। इंग्लैंड ने अपने पिछले दोनों मैच जीते हैं। एक में उसने विराट सेना को भी पटखनी दी है।

यह भी देखें : 

रायपुर : डीमार्ट के पास हादसा… वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवती की मौत…

Back to top button
close