क्राइमछत्तीसगढ़यूथवायरल

रायपुर : डीमार्ट के पास हादसा… वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवती की मौत…

रायपुर। चारपहिया वाहन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो जाने की रिपोर्ट दीनदयाल उपाध्यायनगर में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार पंचशीलनगर दुर्ग निवासी युवती चंचल गुप्ता आयु 23 वर्ष पिता मंत्रीलाल गुप्ता अपने दोस्त दीपक अग्रवाल के साथ मोटरसाइकिल से रायपुर आ रही थी तभी रिंग रोड नंबर 1 डीमार्ट के पास तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया जिसके चलते उसकी मौत हो गई।





WP-GROUP

घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चार पहिया वाहन चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर धारा 304 ए के तहत अपराध कायम लिया है।

यह भी देखें : 

https://chat.whatsapp.com/K77VE3t3HfPF66mB8FfTU0

Back to top button
close