छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के ये 5 पुलिस अधिकारी इंडक्सन कोर्स की ट्रेनिंग लेने जाएंगे सिंगापुर

रायपुर। राज्य के पांच आईपीएस अफसर राजेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, शशिमोहन सिंह, राजेश कुकरेजा और कमांडेंट रामकृष्ण साहू इंडक्शन कोर्स के लिए सिंगापुर जायेंगे। ये कोर्स कुल 45 दिनों का होगा।



ये सभी अफसर पहले हैदराबाद में करीब एक महीने की ट्रेनिंग करेंगे, उसके बाद सभी को 10 दिन की ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर भेजा जायेगा। इंडक्शन ट्रेनिंग पूरी करने के बाद दो आईपीएस राजनांदगांव एसपी कमललोचन कश्यप और कांकेर एसपी केएल ध्रुव प्रदेश लौट रहे हैं। 
WP-GROUP

इसी महीने हैदराबाद रवाना होने वेल अफसरों में रायगढ़ के एसपी राजेश अग्रवाल, नौवीं बटालियन दंतेवाड़ा के सेनानी शशिमोहन सिंह, एसटीएफ बघेरा के कमांडेन्ट राजेश कुकरेजा, सातवीं वाहिनी भिलाई के सेनानी विजय अग्रवाल, चौथी वाहिनी माना रायपुर में कमाण्डेन्ट रामकृष्ण साहू पदस्थ हैं।

यह भी देखें : 

रायपुर : घर में सोते रह गए दम्पति…इधर पीछे के दरवाजे से घुसे चोर और…

Back to top button
close