रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी…रायगढ़-बडनेरा और अम्बिकापुर-बडनेरा के बीच स्पेशल ट्रेन की सुविधा…

बिलासपुर। रायगढ़ एवं मुम्बई के बीच गाडिय़ों में भारी भीड़ एवं रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा रायगढ़-बडनेरा एवं अम्बिकापुर-बडनेरा के बीच एक-एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
यह स्पेशल ट्रेन रायगढ़ से 6 दिसम्बर, 2019 को 08295 नम्बर के साथ एवं बडनेरा से 9 दिसम्बर, 2019 को 08296 नम्बर के साथ चलेगी। इस गाडी में 02 एस एल आर, 15 स्लीपर सहित कुल 17 कोच के साथ चलेगी।
इसी प्रकार अम्बिकापुर से 06 दिसम्बर, 2019 को 08297 नम्बर के साथ एवं बडनेरा से 09 दिसम्बर, 2019 को 08298 नम्बर के साथ चलेगी। इस गाडी में 02 एस एल आर, 05 स्लीपर एवं 10 समान्य सहित कुल 17 कोच के साथ चलेगी। रायगढ़-बडनेरा-रायगढ स्पेशल ट्रेन की विस्तृत समय-सारणी निम्नानुसार-
[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2019/11/28.10.2019-Change-in-Terminal-of-NIR-JBP-and-JBL-NIR-passenger-MML.pdf” title=”28.10.2019 Change in Terminal of NIR-JBP and JBL-NIR passenger (MML)”]
[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2019/11/28.11.2018-Running-of-Special-train-between-RIG-BD-and-ABKP-BD-Special-Train.pdf” title=”28.11.2018 Running of Special train between RIG-BD and ABKP-BD Special Train”]
यह भी देखें :