क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

ऑपरेशन थण्डर”में 204 लोग भेजे गए सलाखों के पीछे…लंबे समय से फरार 14 वारंटियों को भी दबोचा…पुलिस की टारगेट में थे कई बदमाश…हथियारों सहित किया गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी में ग्रुप बनाकर गैंगस्टर करने वालों के खिळाफ पुलिस ने मुहिम छेड़ दी हैं। शहर के अधिकांश हिस्सों में कार्यवाही कर लोगों को गिरफ्तार कर कार्यवाही कर रही हैं।

कार्यवाही के दौरान पकड़े गए आरोपियों के पास से हथियार भी मिल रहे हैं। जिसके चलते गैंगस्टर एवं ग्रुपबाजी करने वाले निगरानी बदमाशों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का ”ऑपरेशन थण्डर” अभियान पिछले तीन दिनों से चल रहा हैं।



जिसमे 204 लोगोंं को भेजा सलाखों के पीछे भेजा गया हैं। यह अभियान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चलाया गया। अभियान में रक्सेल गैंग, ईरानी गैंग, आसिफ गैंग एवं बबलू गैंग के बदमाश मुख्य रूप से पुलिस की टारगेट में रहे।

अबतक कुल 36 हथियार बदमाशों से जब्त किए जा चुके हैं।अभियान के दौरान लंबे समय से फरार 14 वारंटियों को भी दबोचा गया। थाना आजाद चौक, टिकरापारा, खमतराई, उरला, गंज, पंडरी, गुढ़िय़ारी, पुरानी बस्ती एवं मौदहापारा द्वारा सबसे अधिक कार्यवाही की गई हैं।


WP-GROUP

इसके अलावा 100 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों को थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ भी गई हैं। अभियान में रायपुर पुलिस के अलग – अलग थानों के सैकड़ो अधिकारी/कर्मचारी शामिल थे।

यह भी देखें : 

नवजात बच्चों को मिला जाति प्रमाण पत्र…मुख्यमंत्री की घोषणा…प्रथम क्रियान्वयन करने वाला जिला बना कोंडागांव

Back to top button
close