छत्तीसगढ़स्लाइडर

नवजात बच्चों को मिला जाति प्रमाण पत्र…मुख्यमंत्री की घोषणा…प्रथम क्रियान्वयन करने वाला जिला बना कोंडागांव

रायपुर। जाति प्रमाण पत्र बनाने के मामले में बच्चों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जिसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह घोषणा किया था कि बच्चा पैदा होगा और उसे जाति प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा।

इसी कड़ी में नवजात बच्चों को जाति प्रमाण पत्र वितरण करने की घोषणा का प्रथम क्रियान्वयन करने वाला जिला कोंडागांव बना। जब आज जिले के विधायक मोहन मरकाम द्वारा अपने हाथो से सात शिशुओं चेतना पिता उमेश निवासी आड़काछेपड़ा पारा, पुष्पा पिता गंगाधर निवासी बड़े कनेरा, यामिनी पिता उमेश्वर ग्राम-किबई बालेंगा, करण पिता सियाराम ग्राम-ईंदागांव और तीन अन्य शिशुओं को जाति प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया।

उल्लेखनीय है इन सभी शिशुओं का जन्म 28 जून, 1 एवं 2 जुलाई स्थानीय जिला अस्पताल में हुआ था। ज्ञात हो कि विगत् दिनो बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को सरलीकरण करने की बात कही गई थी।





WP-GROUP

इसके तहत अब पिता के जाति के आधार ही नवजात शिशुओं को स्थाई जाति प्रमाण पत्र प्रदाय किया जायेगा। इस परिप्रेक्ष्य में विधायक के नगर आगमन के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा उनके हाथों जिला अस्पताल में नन्हें शिशुओं को जाति प्रमाण पत्र दिया गया।

यह भी देखें : 

ABVP ने किया प्रदर्शन…प्रमुख मांगों को लेकर कुलपित से की चर्चा

Back to top button
close