छत्तीसगढ़स्लाइडर

ABVP ने किया प्रदर्शन…प्रमुख मांगों को लेकर कुलपित से की चर्चा

रायपुर। प्रमुख मांगों को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल में छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं अबतक बीए, बी. एस. सी जैसे अन्य विषयों के रिजल्ट घोषित नहीं किए गए हैं। कॉलेज में अतिरिक्त शुक्ल लिया जा रहा है । जिस विषयों के रिजल्ट घोषित हो गए है उनमें बड़ी संख्या में विधायर्थियो के रिजल्ट में उन्हें अनुपस्थिति घोषित किया गया जिससे विद्यार्थी बहुत परेशान है।

इन्हीं मांगो को लेकर जब कुलपति से चर्चा हुई तो कुलपति किसी बात को मानने से इनकार ओर सुनने को तैयार ही नही थे। जिसका अभविप ने बहिष्कार किया और चेतावनी दी है कि अभविप कुलपति के खिलाफ अभियान चलाएगी।





WP-GROUP

इस दौरान विभाग संयोजक विकास मित्तल ,महानगर संगठन मंत्री यश गुप्ता,महानगर मंत्री जयंत बंधे ,विभोर ठाकुर,अमन ठाकुर,आकाश शर्मा,मोहन पाठक,कामेश सोनवानी,ऋषभ ओगरे,अमन यादव ,प्रियंक पांडेय, अनमोल शर्मा,उपमन्यु ठाकुर,तिलकनाथ आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

यह भी देखें : 

बिहार प्रान्त के प्रमुख छठ पर्व को…किया सामान्य अवकाश घोषित…जारी हुआ आदेश

Back to top button
close