Breaking Newsखेलकूदट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

रिकॉर्ड चौथा शतक ठोकते ही आउट हुए रोहित शर्मा…कुछ देर बाद राहुल भी चलते बने…

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आज विश्व कप के अहम मुकाबले में एक और शतक ठोक दिया। रोहित का यह विश्व कप में चौथा शतक है।

शतक लगाने के बाद रोहित ज्यादा देर और टीक नहीं सके और 104 रन बनाकर आसान सा कैच दे बैठे। रोहित शर्मा के आऊट होने के कुछ देर बाद ही राहुल भी अपना धैर्य खो बैठे और आऊट हो गए। भारत को 195 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा।



विश्व कप 2019 में बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारत-बांग्लादेश का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। समाचार लिखे जाने तक भारतीय रनबांकुरों ने 29 ओवर्स के बाद एक विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए हैं। केएल राहुल (71) और विराट कोहली (1) क्रीज पर मौजूद हैं।

भारतीय टीम को उसके सलामी बल्लेबाजों ने संयमित शुरुआत दिलाई। रोहित अभी 9 रन के स्कोर पर पहुंचे ही थे कि पांचवें ओवर में तमीम इकबाल ने उनका एक आसान कैच छोड़ दिया। अब इसका खामियाजा बांग्लादेश को हिटमैन के चौथे शतक के रूप में भुगतना पड़ा।
WP-GROUP

आज का मैच जीतते ही विराट सेना ऑस्ट्रेलिया के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। दूसरी ओर बांग्लादेश को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी और ऐसे में वह अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेगा। भारत के अभी सात मैचों में 11 अंक हैं।

बांग्लादेश को पहली बार अंतिम चार में पहुंचने के लिए अपने दोनों मैच जीतने होंगे। इंग्लैंड के हाथों हार के बाद भारत को अगले मैच की तैयारियों के लिए बहुत कम समय मिला है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : प्रेमी जोड़े के साथ की थी बदसलूकी…कपड़े तक फाड़ दिए थे…VIDEO बनाकर किया था वायरल…अब…

Back to top button
close