क्राइमछत्तीसगढ़वायरल

छत्तीसगढ़ : प्रेमी जोड़े के साथ की थी बदसलूकी…कपड़े तक फाड़ दिए थे…VIDEO बनाकर किया था वायरल…अब…

कोरबा। पाली थाना के बनबाँधा में बीते दिनों दो प्रेमी जोड़ों के साथ बदसलूकी व मारपीट किये जाने और इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने वाले आरोपियो तक पहुंचने में पाली और कटघोरा पुलिस ने कामयाबी पाई है।

एसपी श्री जेएस मीणा के निर्देशन व एएसपी श्री बढ़ई के मार्गदर्शन में कटघोरा एसडीओपी श्री मित्तल ने कटघोरा व पाली पुलिस को मामले पर स्वत: संज्ञान लेकर वीडियो में नजर आ रहे युवती की खोजबीन के सख्त निर्देश दिए थे।



उन्होंने मातहत पुलिस अधिकारियों को मामले की विवेचना में संवेदनशीलता बरतने को भी कहा था। निर्देश को अमल में लाते हुए कटघोरा पुलिस ने जब इस संबंध में पतासाजी शुरू की तो ज्ञात हुआ कि एक पीडि़ता निकटस्थ ग्राम की ही रहने वाली है जिसके बाद उसके घर जाकर उससे पूरी घटना की जानकारी ली गयी।

पीडि़ता के बताए मुताबिक पुलिस ने बनबाँधा गांव के आसपास के इलाकों में तत्काल दबिश दी और सभी पांच से छ: आरोपियो को पकडक़र थाने लाई। पीडि़ता द्वारा पहचान कराए जाने के बाद अब उनसे पूछताछ की जा रही है। 
WP-GROUP

पुलिस अब सभी पर कड़ी कानूनी कार्रवाई के मूड में है। बता दे कि आरोपियों ने जोड़ो को न सिर्फ बंधक बनाया था बल्कि उनके साथ मारपीट करते हुए उनके कपड़े भी फाड़ दिए थे।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : धमतरी सडक़ हादसे में मरने वालों की संख्या 6 हुई… मोटरसाइकिल, कार और टैंकर में आधी रात हुई थी भीषण टक्कर…

Back to top button
close