Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : धमतरी सडक़ हादसे में मरने वालों की संख्या 6 हुई… मोटरसाइकिल, कार और टैंकर में आधी रात हुई थी भीषण टक्कर…

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में मंगलवार की सुबह भीषण सडक़ हादसा हुआ है। हादसे में तीन युवकों की मौक पर ही मौत हो गई है. हादसे में तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. धमतरी के एनएच 30 पर कुरुडक़े के पास सडक़ हादसा हुआ है।

घायलों को कुरुद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी प्राप्त जानकारी जानकारी के मुताबिक धमतरी एनएच 30 पर कुरुडक़े पास वेगन आर, बाइक और टैंकर में टक्कर हो गई।



टक्कर इतनी तेज थी की बाइक घिसटाते हुए काफी दूर तक गई। इस हादसे में तीन मृतक युवकों के परिजनों की सूचना पुलिस जुटा रही है। फिलाहल घायलों को तुरंत राहत के लिए कुरुद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जिनकी अस्पताल में मौत हो गई। मृतकों के नाम परीक्षित पाल, शुभम द्विवेदी, राजा सरकार, प्रांजल गुप्ता, अभिषेक जायसवाल और हाहिल कुरैशी है। ये सभी कोरिया जिले के बैकुंठपुर निवासी बताए जा रहे हैं।
WP-GROUP

गुजर रहा था पीसीसी चीफ का काफिला
जब सडक़ हादसा हुआ, उसी दौरान एनएच 30 से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम भी गुजर रहे थे. मोहन मरकाम वहां रूके और पुलिस से जल्द जल्द राहत पहुंचाने की बात कही। आसपास के लोगों से बातचीत कर मोहन मरकाम वहां से रवाना हो गए।

यह भी देखें : 

VIDEO: BIG BREAKING: रायपुर नगर निगम की बैठक में जमकर हंगामा…वार्ड में सफाई को लेकर भाजपा पार्षद ने सभागृह में फेंक दिया कीचड़…खूब हुआ बवाल…

Back to top button
close