‘गोडसे के दौर में गांधी के साथ हूं’, शशि थरूर ने ट्वीट किया ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का Video

राजस्थान कांग्रेस में जारी उठापटक के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने राहुल गांधी के साथ ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का एक वीडियो शेयर किया है. थरूर ने वीडियो के साथ कांग्रेस से राज्यसभा सांसद और कवि इमरान प्रतापगढ़ी की लिखी दो लाइन भी शेयर की हैं.
थरूर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,’ये किसने कहा आपसे आंधी के साथ हूं, मैं गोडसे के दौर में गांधी के साथ हूं. थरूर का वीडियो पोस्ट करना इसलिए भी अहम माना जा रहा है. क्योंकि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा शशि थरूर भी कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में उतरने वाले हैं. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को चुनाव होना है. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.
ये किसने कहा आपसे ऑंधी के साथ हूँ,
मैं गोडसे के दौर में गाँधी के साथ हूँ।।
~ इमरान प्रतापगढ़ी of @INCIndia pic.twitter.com/vAgwaR5oGv— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) September 26, 2022
शशि थरूर ने जब से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का संकेत दिया, तब से उनकी आलोचना भी हो रही है. उनकी सबसे ज्यादा आलोचना उनके घरेलू राज्य केरल से हुई. इतना ही नहीं केरल कांग्रेस के नेता ने कहा कि थरूर को चुनाव नहीं लड़ना चाहिए, वे केरल से हैं, तो क्या हुआ, KPCC सिर्फ उसका साथ देगी, जिसका गांधी परिवार समर्थन करेगा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के सुरेश ने भी कहा था कि थरूर ‘अंतर्राष्ट्रीय व्यक्ति’ हैं. सर्वसम्मत से उम्मीदवार होना चाहिए. हम अभी भी राहुल गांधी से कांग्रेस अध्यक्ष बनने की अपील कर रहे हैं. अगर राहुल अध्यक्ष नहीं बन रहे, तो मुझे लगता है कि चुनाव हो तो ज्यादा अच्छा है.
क्या है चुनाव की प्रोसेस?
केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री के मुताबिक, चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक चलेगी. नामांकन पत्रों की जांच एक अक्टूबर, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर होगी. एक से अधिक उम्मीदवार होने पर चुनाव 17 अक्टूबर को होगा. मतों की गिनती और नतीजों की घोषणा 19 अक्टूबर को होगी.
अध्यक्ष पद की रेस में गहलोत भी
बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने जा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में सोनिया गांधी से भी मुलाकात की थी. बैठक में सोनिया गांधी ने साफ कर दिया था कि पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होगा, वे किसी को व्यक्तिगत स्वीकृति नहीं देंगी. इससे पहले कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने भी कहा था कि गांधी परिवार किसी भी कैंडिडेट के लिए सक्रिय प्रचार नहीं करेगा.