क्राइमछत्तीसगढ़

अवैध कब्जे की जांच के लिए गए राजस्व और पुलिस टीम पर हमला, एसआई समेत महिला पुलिसकर्मी घायल

मुंगेली। शहर से लगे ग्राम देवरी में अतिक्रमण कर अवैध रूप से मकान बनाने की शिकायत की जांच में गई टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया. वहीं अतिक्रमणकारियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए तहसीलदार के साथ बदसलूकी भी की। जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली इलाके के देवरी निवासी गीता सिंह ने ब्रह्मकुमारी प्रजापति आश्रम के आम निस्तारी के जमीन पर अतिक्रमणकारियों के द्वारा मकान बनाने की शिकायत की थी। मुंगेली तहसीलदार अविनाश ठाकुर बीती शाम को राजस्व अमला व पुलिस बल के साथ मौके की जांच में पहुंचे थे, तभी आरोपी भेवन से जमीन के संबंध में तहसीलदार ने जब दस्तावेज की मांग की तो भेवन व उसके बेटे, पत्नी के द्वारा तहसीलदार को अश्लील गालियां देते हुए बदसलूकी की गई।

जान से मारने की धमकी भी दी गई. विवाद बढ़ता देख बीच बचाव करने पहुँचे सिटी कोतवाली पुलिस प्रभारी मनीष नागर के साथ भी बदसलूकी की गई। हद तो तब हो गई जब आरोपियों ने पुलिस कर्मी व राजस्व अमला के कर्मचारी के साथ झूमाझटकी करते हुए मारपीट कर की। जिससे एक एसआई व एक महिला पुलिस कर्मी को गंभीर चोट लगी है. मामले में तहसीलदार व पुलिस कर्मी की शिकायत पर देर रात आरोपी भेवन सहित 4 लोगो के खिलाफ कार्रवाई की गई। आरोपियों के खि़लाफ शासकीय कार्य मे बाधा पहुंचाने और शासकीय कर्मचारियों के साथ गली गलौज, मारपीट करने के धाराओ के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

यहाँ भी देखे –  दुनिया के 15 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के 14 शामिल, देखें पूरी लिस्ट

Back to top button
close