Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

फौज से भाग कर बना आतंकी संगठन का कमांडर ढेर…2 MOST WANTED भी मारे गए

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है। सूत्रों के अनुसार शनिवार सुबह जिले के खारपोरा इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। जिसके बाद सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया।

घेराबंदी बढ़ता देख एक मकान में छिपे आतंकवादियों ने फायरिंग कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें 3 आतंकी मारे गए। इस एनकाउंटर में एक जवान के भी घायल होने की खबर है।



मारे गए आतंकियों में हिज्बुल का कमांडर जहूर भी शामिल है। सुरक्षाबलों की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल जहूर पूर्व में फौजी रह चुका है। जहूर 173 टेरीटोरियल आर्मी का सदस्य था और 2016 में सर्विस रायफल के साथ भागकर आतंकी बना था।

अभी तक तीनों आतंकियों के शव बरामद नहीं हुए हैं। सुरक्षाबलों का इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। मुठभेड़ के दौरान किसी तरह की अफवाह न फैले इसके लिए इलाके में एहतियातन इंटरनेट सर्विस पर रोक लगा दी गई है।

यह भी देखें : टॉयलेट गई थी छात्रा…अचानक गिर पड़ी शौचालय की दीवार… 

Back to top button