छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: माना कैंप में बम मिलने की खबर…दहशत में लोग… मौके पर पहुंची पुलिस…जांच के बाद ही मामला आएगा सामने

रायपुर। राजधानी के निकट माना कैंप में आज दोपहर जीवित बम मिलने की खबर से वहां के रहवासियों में दहशत है। ये बम माना के ब्लॉक नंबर 11 में सड़क किनारे पॉलीथिन में लिपटा मिला है। बताया जा रहा है कि पॉलीथिन में तार जैसी कोई चीज दिख रही है।





WP-GROUP

बम की खबर मिलते ही बम निरोधक दस्ता और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। वहीं पॉलीथिन को अपने कब्जे में लेकर जांच करने टीम वहां से रवाना हो गई है। अब तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि उसमें बम था या ये असामाजिक तत्वों की हरकत है। लेकिन बम मिलने की खबर मात्र से वहां के रहवासियों में दहशत है।

यह भी देखें : 

VIDEO : बारिश के मौसम में बिजली के खंभों से दूरी बनाकर ही चलें… यहां खंभे का सहारा लेकर निकलने की कोशिश में थी युवती…तभी लगा जोरदार झटका और 5 सेकेंड में ही हो गई मौत…

Back to top button