Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: नक्सल विस्फोट में CRPF का जवान शहीद…सर्चिंग कर कैंप लौट वक्त हुई घटना…

दंतेवाड़ा। नक्सलियों ने कल देर शाम बस्तर के मारडूम थानाक्षेत्र में जबर्दस्त प्रेशर बम विस्फोट किया। बम की चपेट में आने से सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया। घटना सातधार मालेवाही कैम्प के समीप हुआ। जवान बोदली से गश्त कर मालेवाही कैम्प लौट रहे थे। शहीद जवान 195 बटालियन में पदस्थ था।

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कल देर शाम सीआरपीएफ के जवान सर्चिंग कर लौट रहे थे। जवाल मालेवाही कैम्प लौट रहे थे। उसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया।



सीआरपीएफ 195 बटालियन में पदस्थ जवान रोशन कुमार आईईडी के चपेट में आ गया। शहीद रोशन कुमार बिहार का रहने वाला है। साथ में चल रहे अन्य जवानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है सभी सुरक्षित हैं।
WP-GROUP

शहीद जवान के शव को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में पीएम के लिए लाया गया। पीएम के बाद पुलिस लाइन कारली में सलामी के बाद पार्थिव शरीर को गृहग्राम बिहार के लिए रवाना किया जाएगा।

यह भी देखें : 

रायपुर: बारिश का कहर…मकान ढहा…दबने से बुजुर्ग की मौत…

Back to top button
close