क्राइमछत्तीसगढ़

डंगनिया तालाब के पास हुई महिला से चैन स्नेचिंग का आरोपी पुलिस की हिरासत में

रायपुर। डी डी नगर क्षेत्र में महिला से चैन स्नेचिंग करने वाला आरोपी चंदन कुमार साहनी को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया हैं। 28 नवम्बर को थाना डी डी नगर क्षेत्र के डंगनिया तालाब के पास आरोपी ने घटना को अंजाम दिया था। महिला के गले से चैन खींचकर चंदन फरार हो गया था।

जिसकी सूचना पर थाने की पेट्रोलिंग मौके पर रवाना हो गई हैं और आरोपी को घटना कारित कर भागते हुये देख लिया गया। जिसे पुलिस ने तत्काल प्रभाव से अपनी हिरासत में ले कर महिला से लूटी हुई चैन को बरामद कर लिया गया हैं। आरोपी मूलत: है भिलाई पावर हाउस का निवासी बताया गया हैं। आरोपी के खिलाफ थाना डी डी नगर में धारा 392 के तहत कार्यवाही की जा रही हैं।

यह भी देखे : 15 दिन पहले हिरासत में लिए गए 4 बच्चे गायब!

Back to top button