
सुकमा। जिले के ताड़मेटला गांव में 15 दिनों पहले पुलिस ने नक्सली मामले में करीब 11 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें कुछ बच्चे भी शामिल थे। 11 में से 7 लोग तो जेल में हैं, लेकिन तीन बच्चे जिनमें एक बालिका भी शामिल है, वे गायब हैं। तीनों बच्चों की माताएं जगदलपुर पहुंची हैं।
ताड़मेटला में रहने वाली वंजाम सोमड़ी, माड़वी सोमी, सोरी जोगी ने बताया कि आठ अक्टूबर को पुलिस गांव में सुबह-सुबह पहुंची थी। पहले पूरे गांव को घेरा गया फिर 11 लोगों को पकडक़र पुलिस अपने साथ ले गई। इस दौरान हमारे बच्चे कोड़ी कोसी, वंजाम कोसा और माड़वी नंदा को भी पुलिस अपने साथ ले गई।
इसके कुछ दिनों बाद तीनों की गिरफ्तारी नक्सली मामले में किए जाने का पत्र थाने से आया और तीनों के दंतेवाड़ा जेल में होने की जानकारी दी गई, लेकिन इसके बाद जब सोमवार को परिजन दंतेवाड़ा जेल पहुंचे तो वहां उनके बच्चे नहीं मिले। महिलाओं ने बताया कि वे बच्चों को ढंढूते-ढूंढते जगदलपुर जेल पहुंचीं लेकिन यहां भी उनके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली। (एजेंसी)
यह भी देखें : चुनाव ड्यूटी पर तैनात BSF जवान की तबियत बिगडऩे से हुई मौत