रेव पार्टी की आड़ में चल रहा था SEX रैकेट…शामिल थे बॉलीवुड और TV एक्ट्रेस…

मुंबई। रेव पार्टी की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा था। इस हाई प्रोफाइल पार्टी में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेस शामिल थीं। यह पार्टी माया नगरी मुंबई के पास अलीबाग के दो बंगलों में चल रहा था।
पुलिस ने वहां दबिश देकर सात बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में काम कर रही एक्ट्रेस के साथ 9 और लोगों को गिरफ्तार किया है। वहां से नशे का सामान भी बरामद किया गया है।रेव पार्टी की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा किया है। इस हाई प्रोफाइल रेव पार्टी में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेस शामिल थीं।
यह खुलासा महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में हो रही एक रेव पार्टी में हुआ जहां मुंबई के पास अलीबाग में नशीले ड्रग्स के साथ इस तरह की पार्टी चल रही थी।रेव पार्टी में सेक्स रैकेट का तब खुलासा हुआ जब वहीं के दो सिक्योरिटी गार्ड से रायगढ़ पुलिस के पास गुप्त रूप से सूचना दी।
बताया गया कि अलीबाग के पास बंगलों और रिसॉर्ट में सेक्स रैकेट धड़ल्ले से चल रहा है। इन बंगलों में रेव पार्टी भी होती रहती हैं। जिस कोठी पर रेव पार्टी चल रही थी वह एक मशहूर बिजनेसमैन की बताई जा रही है। गार्डों ने दो दलालों के नंबर भी पुलिस को दिए थे।
इस सूचना के आधार पर पुलिस ने दलाल और पार्टी कराने वालों पर शिकंजा कसा।उन दो दलालों से संपर्क होने के बाद वहां दो बंगलों में हो रही रेव पार्टी पर पुलिस ने रेड डाली। वहां सात बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में काम कर रही एक्ट्रेस देह-व्यापार में लिप्त मिली।
वहां से 9 और लोगों को अरेस्ट किया गया जिसमें नशे की सप्लाई करने वाले ड्रग पेडलर्स भी शामिल हैं। पकड़े गए आरोपियों से 28 ग्राम कोकीन भी मिली है।
यह भी देखें :