Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

प्रदेश में कोरोना 45000 पार… 2100 नए मरीज… पहली बार 24 घंटे में 24 मौतें… रायपुर 711 केस…

प्रदेश में लगातार आठवें दिन भी कोरोना का कहर जारी रहा। पिछले 24 घंटे में रायपुर में 711 व प्रदेश में 2100 नए केस सामने आए हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना से 24 लोगों की जान गई है, जिनमें 13 रायपुर के हैं।

राहत की बात ये कि रविवार को प्रदेशभर में स्वस्थ होने के बाद 711 मरीजों को छुट्टी दी गई है। इन्हें मिलाकर प्रदेश में अब तक 21 हजार 198 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 45265 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 23685 एक्टिव केस हैं।



हेल्थ विभाग के मुताबिक राजधानी की नई मौतों में आठ मरीज दिल हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियों से घिरे हुए थे। बीते एक महीने में प्रदेश में डायबिटिक, हार्ट और हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए कोरोना ने काफी मुश्किलें खड़ी की हैं। रायपुर के अलावा रायगढ़ में 167, महासमुंद में 125, बिलासपुर में 203 से ज्यादा मरीज मिले हैं।

अभी अस्पतालों और कोविड केयर में इलाज करवा रहे मरीजों को औसतन दस दिन में छुट्टी दी जा रही है। मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ रही है, इसलिए बेड कम पड़ने लगे हैं।

Back to top button
close