
रायपुर। राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम ने छत्तीसगढ़ में बढ़ते नक्सलवाद के विषय को राज्य सभा के शून्य काल में उठाया। नेताम ने कहा कि राज्य में पिछले 6 महीनों में लगातार नक्सल हिंसा बढ़ी है।
गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर 2018 तक केवल 10 जिले नक्सल प्रभावित थे किंतु अब यह संख्या बढऩे लगी है ओर अब अन्य जिलों में भी नक्सल हिंसा हो रही है। नेताम ने सदन में राज्य सरकार को नक्सल समस्या को गंभीरता से ना लिए जाने की भी बात कही साथ ही उन्होंने अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में 2 ग्रामीणों को नक्सली बताकर मार दिए जाने की घटना को बताते हुए राज्य सरकार की घोर लापरवाही से सदन को अवगत कराया ।
यह भी देखें :