छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

किसानों के समस्याओं का होगा निराकरण…विशेष सेल गठित करने…कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने दिया आदेश…प्रदेश में अमानक खाद की बिक्री पर होगी सख्त कार्यवाही…

रायपुर। किसानों की समस्याओं और शिकायतों के निराकरण के लिए कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने विशेष सेल गठित करने के निर्देश दिए हैं साथ ही उन्होंने प्रदेश में अमानक खाद की बिक्री पर रोक लगाने और सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया हैं।

शुक्रवार को नवा रायपुर के शिवनाथ भवन में कृषि विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि प्रदेश में खरीफ मौसम को ध्यान में रखते हुए पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष अधिक मात्रा में समितियों में खाद-बीज का भंडारण किया गया है।



किसानों को खाद-बीज समय पर मिले इसका अधिकारी विशेष ध्यान रखें। निजी विक्रेताओं के यहां बेचे जाने वाले खाद-बीज की गुणवत्ता की नियमित रूप से जांच खरीफ मौसम में की जाए। उन्होंने उन्नत कृषि यंत्रों पर दी जा रही अनुदान सहायता की जानकारी किसानों को देने और निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वितरण सुनिश्चित करने कहा हैं।

किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए नरवा,गरवा, घुरवा और बारी के विकास और संवर्धन पर बेहतर काम और विभागीय योजनाओं का मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन अच्छी तरह से करने को कहा गया हैं।


WP-GROUP

कृषि उत्पादन आयुक्त केडीपी राव ने विभागीय योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि खरीफ मौसम में सजगता से कार्य करें। किसानों की दिक्कते दूर करने में कोताही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सुराजी गांव योजना में अधिकारी मैदानी स्तर पर जाकर गांव के लोगों को इस योजना से मिलने वाले फायदे के बारे में चर्चा करें। बैठक में कृषि विभाग के सचिव हेमंत पहारे, संचालक कृषि भीम सिंह, बीज विकास निगम के एम.डी. जन्मेजय महोबे सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी देखें : 

VIDEO: विश्व कप में लगा करोड़ों का सट्टा…आरोपियों से जब्त मोबाईल, लैपटॉप नेटवर्क से लेंगे जानकारी…रिकार्डर मशीन सहित नगदी जब्त

Back to top button
close