छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: विश्व कप में लगा करोड़ों का सट्टा…आरोपियों से जब्त मोबाईल, लैपटॉप नेटवर्क से लेंगे जानकारी…रिकार्डर मशीन सहित नगदी जब्त

रायपुर। विश्वकप क्रिकेट मैच में मोबाईल एवं लैपटॉप से सट्टा खिलाते तीन आरोरियों को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया हैं। गिरफ्तार आरोपियों से एलईडी टीवा, लैपटॉप, 13 नग मोबाईल फोन, रिकार्डर मशीन, सेटअप बॉक्स, की-बोर्ड, माउस, आई पेड, रिमोट और 17,600 रूपये नगद जब्त किया गया हैं।

करोड़ों की सट्टा-पट्टी जब्त की गई हैं। विश्व-कप में भारत वर्सेस वेस्ट इंडीज के मैच में खिलाया जा रहा था सट्टा। सिविल लाईन थाना अंतर्गत राजेन्द्र नगर में खिला रहे थे मोबाईल एप एवं लैपटॉप के माध्यम से खेला रहे थे क्रिकेट सट्टा।



13 अलग – अलग मोबाईल फोन एवं लैपटॉप से ले रहे थे लाईन। पुलिस द्वारा बताया गया है कि आरोपियों से जब्त मोबाईल फोन एवं लैपटॉप से की जायेगी इनके नेटवर्क की पतासाजी।

भारत तोलवानी निवासी राजेन्द्र नगर सिविल लाईन, ताराचंद नामदेव न्यू राजेन्द्र नगर, मुरलीधर किंगरानी लाखेनगर पुरानी बस्ती इन तीनों आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में धारा 3, 4 जुआ एक्ट के तहत की कार्यवाही की गई हैं।


WP-GROUP

आरोपियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही की जा रही है। विश्व कप के दौरान सट्टा का संचालन करने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा जारी।  

 

यह भी देखें : 

बीजापुर मुठभेड़: घायल जवान ने भी दम तोड़ा…अब तक CRPF के 3 जवान शहीद…

Back to top button
close