
रायपुर। आवास एवं पर्यावरण, वन एवं दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने शुक्रवार को दुर्ग जिले के कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिले की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभिन्न योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली।
श्री अकबर ने अधिकारियों को प्रदेश सरकार की नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी सहित अन्य प्रमुख योजनाओं के तेजी से क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता को शासकीय योजनाओं का लाभ दें और उनकी समस्याओं के निराकरण का हरसंभव प्रयास करें। बैठक में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक अरूण वोरा, देवेन्द्र यादव, कलेक्टर अंकित आनंद सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
यह भी देखें :
कार्य में लापरवाही…उप निरीक्षक सहित दो आरक्षक निलंबित…देखें आदेश…