
रायपुर। कार्य में लापरवाही बरतना तीन पुलिस कर्मियों को महंगा पड़ गया। डीजीपी ने तीनों को निलंबित कर दिया है।साइबर सेल बिलासपुर में पदस्थ उप निरीक्षक प्रभाकर तिवारी, आरक्षक संतोष यादव जिला बिलासपुर और आरक्षक विकास यादव जिला बिलासपुर के खिलाफ पुलिस विभाग को लगातार शिकायत मिल रही थी।
जिसके चलते तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। तीनों को रक्षित केन्द्र बिलासपुर संबद्ध किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2019/06/New-Doc-2019-06-28-15.53.34.pdf” title=”New Doc 2019-06-28 15.53.34″]
यह भी देखें :
बीजापुर मुठभेड़: CRPF के 2 जवान शहीद…एक घायल…क्रास फायरिंग में युवती की मौत…स्कूली छात्रा भी घायल…