ट्रेंडिंगमनोरंजनवायरल

बाल स्टार हसदेव का नया लुक… बॉलीवुड सिंगर बादशाह के साथ पोज देते आए नजर…

छत्तीसगढ़। सुकमा निवासी हसदेव दिरदो को सोशल मीडिया ने स्टार बना दिया है. इस वक्त ‘बचपन का प्यार’ गाना सभी के जुबान पर है. बॉलीवुड सिंगर और रैपर बादशाह के साथ सहदेव दिरदो जल्द ही एल्बम में नजर आएगा. हसदेव चंड़ीगढ़ में बदशाह से मिल चुका है. अब इन दोनों की मुलाकात की तस्वीर सामने आई है. बादशाह ने सहदेव के साथ तस्वीर साझा किया है. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

दरअसल बदशाह ने सहदेव दिरदो के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर शेयर की है. दोनों इसमें मस्ती भरा पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. बादशाह ने इस तस्वीर के साथ लिखा है, ‘बचपन का प्यार जल्द आ रहा है.’ यानी दोनों का गाना जल्द ही रिलीज होने वाला है.

Back to top button